गाडरवारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी वैभव जैन ने पीजी कॉलेज गाडरवारा के छात्र-छात्राओं से परीक्षा एवं प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करने के नाम पर ठगी की थी।
आरोपी ने अपने साइबर कैफे के माध्यम से छात्रों की फीस एवं छात्रवृत्ति की राशि में धोखाधड़ी की और मात्र ₹1 फीस पीजी कॉलेज के खाते में जमा की, जबकि शेष राशि हड़प ली। इस तरह उसने पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ धोखाधड़ी कर उनकी फीस की कुल राशि ₹ 2,18,049 की ठगी की।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 342/25 धारा – 318 (3), 336 (3), 338 बीएनएस पंजीवद्ध किया है और उसे अभिरक्षा में ले लिया है। नरसिंहपुर पुलिस ने स्थानीयजनों और मीडिया से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया है जिनकी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी वैभव जैन ने अपने साइबर कैफे के माध्यम से कई छात्रों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
नरसिंहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।