कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान किया आवेदनकर्ताओं की शिकायतो का निराकरण।

संवाददाता:- शेख आरिफ।

जनसुनवाई में कुल 69 शिकायते हुई प्राप्त।

नर्मदापुरम// मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने राजस्व, जल संसाधन, किसान कल्याण, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं सहित कुल 69 शिकायतो का निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतें तथा उनके निराकरण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार भी जनसुनवाई कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जुड़े। जिससे कई शिकायतो का निराकरण जनसुनवाई के दौरान ही लिया गया। कलेक्टर ने विभिन्न तहसीलों से आए आवेदनकर्ताओं की शिकायतों पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई की पूर्व शिकायतों की भी समीक्षा की।

भूमि रिकॉर्ड सुधार।

जनसुनवाई में मटकुली निवासी फुल्ला बाई ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी भूमि के लिए बटवारा आदेश पारित होने के बावजूद अमल नहीं हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसीलदार पिपरिया को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर बटवारा अमल की प्रक्रिया पूर्ण करें। तहसीलदार पिपरिया द्वारा जांच उपरांत जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर को अवगत कराया गया कि नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरण को अमल के लिए प्रोसेस कर दिया गया है, किंतु तकनीकी त्रुटि के कारण आदेश अमल में नहीं आ सका है। जैसे ही यह त्रुटि सुधार होगी, बटवारा आदेश अमल में आ जाएगा और पोर्टल पर भी दिखाई देने लगेगा।

वृद्धावस्था पेंशन आवेदन

इसी प्रकार, नर्मदापुरम निवासी किरण बाई के वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदन पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) नर्मदापुरम को निर्देश दिये कि दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि वृद्ध महिला को पेंशन का लाभ मिल सके।

गलत सीमांकन की शिकायत।

एक अन्य मामले में मिसरोद, तहसील डोलरिया की मनीषा राठौर ने अपनी भूमि के गलत सीमांकन की शिकायत प्रस्तुत की। इस पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री डी.के. सिंह को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अवैध अतिक्रमण की शिकायत।

जनसुनवाई में आये सरपंच आनंद रघुवंशी निवासी ग्राम पंचायत सूरजपुर तहसील सिवनी मालवा नर्मदापुरम द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र की मोरन नदी के पुल के पास अज्ञात लोगों द्वारा टीन शेड बना कर अवैध अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत प्रस्तुत करते हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। वीसी के माध्यम से उपस्थित तहसीलदार सिवनी मालवा को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मौके पर जाकर जांच की जाए तथा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को शीघ्र ही हटाया जाए।

अनुकंपा नियुक्ति की मांग

जनसुनवाई के दौरान कोविड महामारी के दौरान दिवंगत शासकीय कर्मचारी श्री सैयद सादिक अली की पत्नी ने अपने पुत्र की अनुकंपा नियुक्ति की मांग की, उन्होंने बताया कि उनके पति शासकीय आर एन ए उत्कृष्ट उमावि में सहा0 ग्रेड 03के पद पर कार्यरत थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदन में उल्लेखित व्यक्ति की पात्रतानुसार उन्हें अनुकंपा का लाभ दिया जाए।

जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा गुर्जर, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!