सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
3 मत सरपंच के पक्ष में तो 13 मत विपक्ष में डले।
सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कलमेशरा में विगत कुछ माहों से विवाद रहा था। वर्तमान सरपंच से ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते ग्राम पंचायत के पंच्चों द्वारा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया था। पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार नीरु जैन द्वारा कलमेसरा ग्राम पंचायत के ई कक्षा में अविश्वास प्रस्ताव के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई जिसके चलते सभी पंच – सरपंच उपस्थित हुए, अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान 13 मत सरपंच के खिलाफ अर्थात अविश्वास में डाले गए एवं 3 मत सरपंच के पक्ष अर्थात विश्वास में सरपंच को प्राप्त हुए।

कलमेशरा सरपंच मनीराम मेहरा को 16 में से कुल 3 मत प्राप्त हुए । पीठासीन अधिकारी नयाब तहसीलदार नीरु जैन द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 21 एवं मध्यप्रदेश पंचावत (ग्राम के सरपंच के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव) नियम 1994 के नियमो के अंतर्गत दिनांक 17/03/2025 को ग्राम पंचायत कलमेसरा के ई कक्ष भवन में नियत समय पर नियमो के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही सम्पन्न की गई, जिसमे परिणामतः ग्राम पंचायत सरपंच कलमेसरा के विरूध्द अविश्वास का प्रस्ताव सफल रहा।