GADARWARA NEWS: बीटीआई स्कूल में 5 एवं 8 का मूल्यांकन कार्य पूर्ण

गाडरवारा/ गत दिवस स्थानीय शासकीय पीएमश्री बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीटीआई में 5 वी/8वी का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में हुए इस कार्य में 5 एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विषयवार शिक्षकों ने किया।

मूल्यांकन उपरांत शिक्षकों ने राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि की। विदित हो की मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण बीईओ प्रतुल इंदुरख्या एवं बीआरसी संदीप स्थापक ने समय समय पर करते हुए मूल्यांकन कर्ताओ से निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की बात पर जोर दिया।

उक्त मूल्यांकन केंद्र प्रभारी प्राचार्य सुनीता पटैल के निर्देशन,सहायक केंद्र प्रभारी राजेश दुबे एवं प्रमोद राय के सहयोग से किया गया। मूल्यांकन कार्य में बीएसी पवन राजोरिया सहित समस्त जनशिक्षक एवं बीटीआईं स्कूल के बलिराम अहिरवार, शकुंतला माझी, पुष्पा बरहैया,श्रीवास सर व अन्य सक्रिय दिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!