विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह कहा जनता का सेवक हू सेवक बनकर ही काम करता रहूंगा –
संवाददाता:- शेख आरिफ।
बाबाई// ग्राम पंचायत शुक्करवाडा फार्म एवं ग्राम पंचायत बज्जरवाडा माखननगर में मंगल भवन का लोकार्पण एवं सन्नाटोला में बिजली सप्लाई कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। काली मंदिर के पास शुक्करवाडा फार्म में मंगल भवन का निर्माण एवं बाउंड्रीबाल निर्माण कार्य लागत 13.59 लाख की राशि स्वीकृत हुई।सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मंगल भवन एवं सन्नाटोला में बिजली सप्लाई लोकार्पण के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।


विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी और मैं जनता का सेवक हूं और सेवा बनकर ही जनता के विकास का काम करता रहूंगा।मंगल भवन का लोकार्पण एवं सन्नाटोला में बिजली सप्लाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय दर्शन सिंह चौधरी लोकसभा सांसद नर्मदापुरम/नरसिंहपुर, विशिष्ट अतिथि माया नारोलिया राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, निखिलेश चतुर्वेदी महामंत्री किसान मोर्चा, आशुतोष तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, कुंवर यादव जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, श्रीमती रंजना मीना, विपिन यादव मंडल अध्यक्ष, मनीष चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष, श्री कृष्ण कुमार झा अध्यक्ष सरपंच संघ, शशीलता/दिलीप भल्लवी सरपंच शुक्करवाडा फार्म, शीला महेंद्र यादव सरपंच बज्जरवाडा, आकाश तिवारी, बलराम यादव, लालचंद यादव जनपद उपाध्यक्ष, मोहन गोहिला मंडल महामंत्री सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।