सोहागपुर पुलिस द्वारा होली के त्यौहार को मद्धेनजर रखते हुए अलग-अलग जगहों से जुआं एवं अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किये।

सोहागपुर//पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह के नेतृत्व में सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा होली त्यौहार को मद्वेनजर रखते हुये अलग-अलग जगह पर दबिश देकर कल 13 जुआंरियो को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके विरुद्ध जुआं एक्ट के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये एवं सुहागपुर में अलग-अलग दबिश देकर कल 17 लीटर शराब जिसकी कीमत 17610 रुपये की जब कर आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये।मामले का संक्षिप्त विवरण:-दिनांक 13.03.2025 एवं 14.03.2025 को होली त्यौहार के मद्देनजर थाना सोहागपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा रेलवे फाटक के पास ग्राम गुंदरई, सुभाष वार्ड शंकर मंदिर के पास सोहागपुर, सोनू केवट के घर के पास बाद खाली मैदान भटगांव रोड शोभापुर, सुबोध दुबे के घर के पास वाड़ा शोभापुर जगह पर दबिश देकर कल 13 जुआंरियो को गिरफ्तार किया। सोहागपुर में अलग-अलग जगह पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध अंग्रेजी व देशी प्लेन मदिरा शराब कल 27 लीटर कीमत 17610 रुपये की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

गिरफ्तार जुआंरियो के नाम:-

1. रामस्वरूप पिता लखन लाल रघुवंशी उम्र 34 साल निवासी गुंदरई 2. शमुकेश पिता स्वर्गीय नानक राम रघुवंशी उम्र 50 निवासी खेरीकला, 3.ग्यारसी पिता नन्हेलाल रघुवंशी उम्र 50 निवासी ग्राम नवल गांव, 4. दिनेश पिता नन्हे रघुवंशी उम्र 48 साल निवासी ग्राम नेवल गांव, 5. रामदास पिता स्वर्गीय चमरू कतिया उम्र 55 साल निवासी ग्राम नेवल गांव, 6. अमरसिंग पता हल्केसिगं रघुवंशी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुंदरई, 7.हरिसिंग पिता प्रहलाद सिंग अहिरवार उम्र 47 साल निवासी ग्राम गुंदरई, 8.सुबोध पिता दुर्गा प्रसाद दुबे उम्र 60 साल निवासी शोभापुर, 9.बलिराम पिता गोलल सिंह पुर्वीया, उम्र 60 साल निवासी ग्राम भटगांव, 10. शंकर सिंह पिता नन्हलाल पुर्वीया उम्र 63 साल निवासी ग्राम भट्टी, 11. इमरान पिता सत्तार शाह उम्र 30 साल निवासी शोभापुर,12. शाहरुख पिता हबीब खां उम्र 28 साल निवासी शोभापुर, 13. जावेद पिता जब्बार शाह उम्र 29 साल निवासी शोभापुर को पकड़ा गया।

मुख्य भूमिका:-

एसडीओपी संजू चौहान —- थाना प्रभारी कंचन सिंह

निरीक्षक कंचन सिंह, उनि. मेघा उदेनिया, उनि. आकाशदीप, उनि. मुकेश सोनी, उनि. एस.एस.अली, सउनि. अशोक सतनाकर, सउनि. रामभरोस मालवीय, सउनि. प्रमोद पटेल, प्र.आर. प्रकाश सिंह, प्र.आर. विनोद नगर, आर. अनिल, आर.रोहित, मुख्य भूमिका:-निरीक्षक कंचन सिंह, उनि. मेघा उदेनिया, उनि. आकाशदीप, उनि. मुकेश सोनी, उनि. एस.एस.अली, सउनि. अशोक सतनाकर, सउनि. रामभरोस मालवीय, सउनि. प्रमोद पटेल, प्र.आर. प्रकाश सिंह, प्र.आर. विनोद नगर, आर. अनिल, आर. रोहित, आर. बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!