सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने लोक निर्माण से लोक कल्याण के बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री सिंह का आभार व्यक्त किया ।

सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर//विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को कोने-कोने से जोड़ने का संकल्प हुआ साकार, बुधवार, 12 मार्च, 2025 मध्यप्रदेश को विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में 2025-26 का बजट एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों ने सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन के जीवन में समृद्धि लाने और उनकी यात्राओं सुगम एवं सुरक्षित करने के लिए संकल्पित हैं।सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग के लिए इस वर्ष के बजट में 13,643 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3,468 करोड़ रुपये या लगभग 34% अधिक है।

विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने प्रस्तुत बजट में अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड माखननगर के मानागांव मेन रोड से सन्नाटोला 2 किलोमीटर, जिसकी लागत 118.00 लाख रुपए है। इसी प्रकार ग्राम चापलसर से हाई स्कूल की ओर सड़क निर्माण कार्य 1.20 किलोमीटर जिसकी लागत है 150.00 लाख रुपए, सूरजकुंड धानसी से चीलाचोन कढ़ैया तक 4 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 450.00 लाख रुपए है, गुर्रामखेड़ी पामली से रिटाल खापा पहुंच मार्ग की दूरी 0.70 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 120.00 लाख रुपए है, शिवपुर तालकेसरी पहुंच मार्ग की दूरी 5.50 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 450.00 लाख रुपए है एवं चौराहेट से हथनाबड़ पहुंच मार्ग की दूरी 1.20 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 200.00 लाख रुपए है।विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी और मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में राज्य में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन के जीवन में समृद्धि लाने और उनकी यात्राओं सुगम-सुरक्षित करने के लिए विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!