।शोभापुर : बोलेरो एवं मोटर साइकल भिडंत में एक युवक की मौत हो गई हैं, नजदीकी ग्राम गोपालपुर में बोलोरो एवं मोटर साइकल की जोरदार टक्कर में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक की पहचान भौंखेड़ी निवासी रामकुमार राणा के रूप में हुई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर से खेत की ओर जा रहा था।

रास्ते में गोपालपुर के पास सामने से आ रही बोलोरो क्रमांक (एम.पी 04 बी.ए 8431) ने सीधी टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवाक को मार दी जिससे से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर लया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में पुलिसक की कार्यवाही जारी है।