गाडरवारा कौड़ियां रोड पर बरिया वाले बाबा के आगे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति का पैर टूट गया है।

घटना रात 10:20 बजे की है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पलोहा थाने और गाडरवारा थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है