पुलिस ने 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, 160 ली. महुआ लहान जप्त एवं आर्म्स एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबध्द किये।
सोहागपुर // पुलिस के द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर कार्यवाही की जा रही है, इसी के तहत पुलिस ने 35 ली0 कच्ची महुआ शराब जप्त करने एवं 160 ली0 महुआ लहान नष्ट करने एवं 03 धारदार छुरा जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबध्द करने मे सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह के निर्देश एवं एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में इंद्रावार्ड नयाखेडा से वंदना पति रोविन देवनाथ, सपन देवनाथ बंगाली पिता कीनूपद देवनाथ बंगाल नि० इंद्रावार्ड नयाखेड़ा, आरोपी शिवा पिता संजीत सिकदार, सरस्वती पति संजीत राय, शिवप्रसाद पिता सेमरी पारधी, सुनीता पति यशवंत विश्वास, आकाश पिता परिक्षित बंगाली के कब्जे से कुल 35 सौ रुपए कीमती 35 ली. कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।


कार्यवाही के दौरान ग्राम जमनी टोला मे आरोपी प्रेमकुमार पिता राजू दादा पारधी, राजा पिता शिवप्रसाद पारधी एवं भगवानसिंह पिता मंगला पारधी के कब्जे से 03 धारदार हथियार जप्त कर तीनो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबध्द किये गये।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह, उनि प्रवीण कुमार यादव, उनि आकाशदीप सउनि दीपक पाराशर, सउनि हरपाल सिंह चौहान, सउनि नरेश रघुवंशी, प्र. आर. विनोद नागर, प्र.आर. मनोज सोनी, प्र.आर. अर्जुन, प्र.आर. अनिल, आर. अंकुश कौरव, आर. रामकृष्ण राठौर, आर. जितेन्द्र धनवारे, आर. बलराम, आर. अनिल पाल म.आर. सलोनी व म.आर. स्वाती, सैनिक अशोक की मुख्य भूमिका रही।