विजयपाल सिंह जी ने स्वीकृत कराई उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 4 लाख 35 हजार रू. की स्वीकृत।

संवादाता:- शेख आरिफ।

विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह जी ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से अनेको हितग्राहियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराई है जिसमें क्रमषः श्री संदीप व्यास पिता श्री रविकांसत व्यास निवासी वार्ड नं.02 गांधी मार्ग बागली जिला देवास को राशि 1,00000/-रू., श्री गयाप्रसाद पाल पिता श्र दयाराम पाल ग्राम जिजवाडा तहसील सोहागपुर को राशि 50000/-रू.,श्री अनुज कुमार चौधरी पिता श्री छोटेलाल चौधरी ग्राम धाटली तहसील इटारसी को राशि 40,000/-रू., श्री ओमप्रकाश गौर पिता स्वं.श्री भागीरथ गौर निवासी महेन्द्रगांव जिला हरदा को राशि 35,000/-रू.

श्री अनुज रावत पिता श्री राजेश रावत ग्राम धाटली तहसील इटारसी को राशि 35,000/-रू., श्रीमति राधा बाई पति श्री हरिप्रसाद यादव ग्राम आरी तहसील माखननगर को राशि 30,000/-रू.,श्री अभिजीत सिंह चौहान पिता श्री प्रदीप सिंह निवासी सांई मंदिर के पास आलमपुर जिला बैतूल को राशि 30,000/-रू.,श्रीमति कृष्णा बाई अहिरवार पत्नि श्री सुखराम अहिरवार ग्राम समोन तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,श्रीमति प्रीति साहू पत्नि श्री निर्देश कुमार साहू ग्राम बछवाडा तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,श्री सुरेश कुमार मीना पिता श्री चैनसिंह मीना ग्राम खिड़िया तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू, श्रीमति राज कुमारी बाई पति श्री सत्यनाराण ग्राम ढूढाखापा तहसील सोहागपुर को राशि 25,000/-रू, श्री कालाचंद देवनाथ पिता श्री रसराज देवनाथ सोहागपुर को राशि 15,000/-रू, के लिए उपचार कराने हेतु राशि स्वीकृत की गई है इन सभी ने विधायक श्री सिंह का आभार माना है।सचिन मेहरा निज सहायकमा.विधायक सोहागपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!