नर्मदापुरम।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
अकेले नहीं हैं आप, हम हैं आपके साथ
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 8 मार्च से 12 मार्च तक महिला सशक्तिकरण अभियान में एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एवं सचिव श्री विजय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दिनांक 11 मार्च को जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्मदापुरम के ए डी आर भवन से विधिक जनजागरूकता सद्भावना रैली का आयोजन कर नर्मदापुरम जिले के मुख्य स्थानों पर प्रचार प्रसार किया गया। उक्त सद्भावना रैली का प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सद्भावना रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

उक्त रैली न्यायालय परिसर से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग विवेकानंद घाट से मीनक्षी चौक से केंद्रीय जेल से मंडी होकर ए डी आर भवन तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्मदापुरम की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान रैली में श्री मनोज कुमार विशेष न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश श्री जफ़र इक़बाल सहित समस्त न्यायाधीशगण,जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य,लीगल ऐड डिफेन्स कॉउंसल्स, शासकीय विधि महाविद्यालय एवं नर्मदा विधि महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राएं उपस्थित रहे।