नर्मदापुरम//आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा तहसील स्तर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पर सतत कार्यवाही जारी है। इसी के तारतम्य में 10 मार्च 2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस दियावाकर द्वारा सोहागपुर एवं सेमरी हरचंद स्थित विभिन्न होटल, मिठाई, खोवा, नमकीन के प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जांच में न्यू बीकानेर स्वीट्स सेंमरी से मावा बर्फी एवं तोस्ट, बीकानेर स्वीट्स सोहागपुर से सादी बर्फी एवं मावा, न्यू बीकानेर स्वीट्स सोहागपुर से केक के कुल 6 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। सभी भोजनालयों एवं परिसरों को साफ-सफाई के निर्देश दिए गए एवं उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
संग्रहित नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा विभिन्न निर्माण इकाई वाहनों एवं भंडार ग्रह की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई सतत जारी रहेगी