इमरान खान/गाडरवारा
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर महाराष्ट की रहने वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में तूमड़ा गन्ना फैक्ट्री में लेबर का कार्य करने वाले महाराष्ट निवासी योगेश पवारे अपनी पत्नि रुपाली को लेकर महाराष्ट्र के चालीसगांव जा रहे थे।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर उनकी पत्नि को प्रसव पीड़ा हुई और स्टेशन पर ही उक्त महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना मिलते ही डायल 100 के पायलट राजेश कौरव, आरक्षक दीपक राजपूत रेलवे स्टेशन पहुंचे और
प्लेटफार्म से आरक्षक नेहा पटेल की निगरानी में महिला व बच्चे को शासकीय चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। अस्पताल में महिला डॉक्टर ने परीक्षण किया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और भर्ती कर दोनों की देखभाल की जा रही है। अस्पताल स्टाफ एवं डायल 100 की तत्परता की सराहना की जा रही है