सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
इस अवसर पर हितग्राहियों को पेट्टे भी वितरित किए।
सोहागपुर तहसील एवं जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम सौसरखेड़ा में रविवार 09 मार्च 2025 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश 15 वे वित्त आयोग में स्वीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्य योजना के अंतर्गत 65.00 लाख से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सौसारखेड़ा मैं हुआ इस भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह सोहागपुर विशेष अतिथि पूर्व विधायका सविता दीवान शर्मा विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ग्राम सौसारखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से ग्रामीणों को छोटी बीमारियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच के साथ ही बीपी, शुगर जेसीबी बीमारियों की जांच और प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर सांसद और विधायक ने हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित किए गए। विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने मंच से जानकारी देते हुए बताया कि 65-65 लाख के चार और उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गए हैं।



भूमि पूजन के इस अवसर पर सांसद और विधायक ने कहा की हम सबको मिलकर क्षेत्र में और तेजी से विकास के काम करना है, सरकार जनता की हर मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य पूरी लगन और मेहनत से कर रही है। हम ने सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पीने का पानी, 40 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सड़को का जाल, बीमारी के लिए इलाज का प्रबंध, पढ़ाई की व्यवस्था, घर, बिजली, युवाओं को रोजगार जैसी अनेक आवश्यकताओं को पूरा किया है। अब 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वही स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा अपने गांव में कहीं भी कचरा देखे तो उसे डस्टबिन में जरूर डालें और अपने गांव को साफ एवं स्वच्छ बनाएं।