संवाददाता:- शेख आरिफ।
76 महिला बंदियों एवं 03 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिया गया आवश्यक उपचार।
नर्मदापुरम// अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-‘अ’ में निरुद्ध महिला बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम की चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम, जिसमें डॉ. ममता पाठक, डॉ. रिचा, डॉ. अंश चुघ, नर्स श्रीमती गीता चौधरी, फार्मासिस्ट श्रीमती खुश्बू एवं श्रीमती वंशिका साहू, ओ.टी. टेक्नीशियन श्री राहुल राव शामिल रहे।

चिकित्सा टीम ने कुल 76 महिला बंदियों तथा उनके साथ रह रहे 03 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार एवं दवाइयां प्रदान कीं।इस दौरान केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक श्री प्रहलाद सिंह बरकड़े, सहायक अधीक्षक श्री हितेश बंडिया एवं श्री अर्पित चौधरी, मेलनर्स श्रीमती इंदू राज साहू सहित जेल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।#narmadapuram