सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर// पुलिस थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में एसडीएम असवन राम चिरामन ने नगर के लोगों से होली, रंगपंचमी एवं रमजान, ईद के त्योहारों को सदभावना पूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
शांति समिति के सदस्यों से ली जनकारी

अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से त्योहार के बारे में जानकारी ली कि शहर में होली रंग पंचमी वा रमजान, ईद का त्यौहार किस प्रकार से मनाया जाता है और कौन-कौन से आयोजन होते हैं।
एसडीओपी ने की नागरिकों से अपील
एसडीओपी संजू चौहान ने नागरिकों से अपील की नशे की हालत में वहान ना चलाएं वा त्योहार पर शांति बनाए रखें। नागरिकों ने अधिकारियों से त्योहारों के समय बिजली व्यवस्था साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित करने की अपील की जिसे अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों दौरान प्रशासन की ओर से नागरिकों के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपस्थित।

शांति समिति की बैठक में एसडीएम असवन राम चिरामन के अलावा एसडीओपी संजू चौहान, नायब तहसीलदार अंजू राजपूत, नीरू जैन, नगर परिषद उप यंत्री रामगोपाल चौबे , भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, वसीम खान, पार्षद रवि उईके, जमील खान, अबरार हुसैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।