सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार मैं दिनांक 08.03.2025 को वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10.45 बजे किया गया। जिसमें सुरेश कुमार चौबे जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सोहागपुर, तेज़दीप सिंह सासन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोहागपुर द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के शीरीष तिवारी, बीके शर्मा, संजय तिवारी विद्युत विभाग, बैंक, एवं नगर पालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं नायक कर्मचारीगण की गौरव मरी उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
नेशनल लोक अदालत में तहसील न्यायालय सोहागपुर जिला नर्मदा पुरम में खंडपीठों में 02 खंडपीठों का गठन किया गया। जिसमें सिविल, क्रिमिनल एवं बिजली, बैंक पिलिटिगेशन, वाटर बिल एवं संपत्ति बिल के प्रकरण रखे गए थे। इसी प्रकार सुहागपुर न्यायालय में कुल 77 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 61 प्रकरण का निराकरण किया गया, और कुल राशि 3226337 रूपये का आवाज पारित किया गया एवं 112 व्यक्ति लाभान्वित हुये।

इसी प्रकार विद्युत बैंक एवं नगर पालिका के कुल प्रिलिटिगेशन प्रकरण 900 रखे गए जिसमें से 87 प्रकरणो का निराकरण किया गया एवं कुल राशि 1041820 लाख रुपये का अवार्ड परित किया गया एवं 122 व्यक्ति लाभान्वित हुये।

नेशनल लोक अदालत की बड़ी उपलब्धि रही कि पिछले वर्ष से लग रह रहे एक दम्पति जिसमें अनावेदक तापस मंडल पश्चिम बंगाल के खोल्टा कुच बिहार थाना खोलटा पश्चिम बंगाल से था जिनके अधिवक्ता जेपी महेश्वरी एवं अनावेदिका बंगाली कॉलोनी सोहागपुर में निवासरत थी जिनके अधिवक्ता अभिलाष चंदेल, वा महेश पचोरी थे, जिसमें माननीय न्यायालय के प्रयासों से पति-पत्नी को लोक अदालत के माध्यम से एक साथ रहने को राजी कर न्यायालय से एक दूसरे को माला पहनकर उनके भविष्य की उज्जवल कामना कर एक साथ विदा किया गया।