जहां शाकिर खान ने अपने रोजे को दर किनार करते हुए इमरजेंसी में एक यूनिट ब्लड इटारसी में डोनेट किया।
वहीं मेहरा जी ने होशंगाबाद आईटीआई हॉस्पिटल में ने एक मुस्लिम महिला को अपना कीमती रक्त डोनेट किया।


विधायक सोहागपुर ———————– शाकिर/मेहरा डोनर
सोहागपुर ब्लड बैंक के संचालक ताज खान ने बताया कि महिला के परिवार वाले रोजे से थे तो मेहरा जी ने उनका रोजा ना तुड़वा कर उनके रोजे की इज्जत रखी और खुद ने नर्मदापुरम जाकर अपना कीमती रक्तदान किया,वही इटारसी में पेशेंट को इमरजेंसी में रक्त की जरूरत पढ़ने पर रोजदार साकिर खान ने अपने रोज की परवाह न करते हुए अपना ब्लड डोनेट किया।
सोहागपुर ब्लड बैंक द्वारा आज के यह दोनों रक्तदान मिलकर 217 वा रक्तदान किया गया। इस ब्लड बैंक के संरक्षक सोहागपुर विधायक ठाकुर वजयपाल सिंह हैं इन्हीं के सहयोग एवं समाजसेवीयो के सहयोग से ब्लड डोनर होशंगाबाद, इटारसी, भोपाल तक ब्लड डोनेट करने जा रहे हैं जिससे अब तक सैकड़ो मरीजों की जान बच सकी है और सैकड़ो गर्भवती महलाओं को भी ऑपरेशन के वक्त ब्लड की जरूरत पर ब्लड बैंक द्वारा तुरंत ब्लड का इंतजाम कराया गया है।