भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस का विरोध जारी, सोहागपुर में मंत्री प्रह्लाद पटेल का पुतला फूंका ।

सोहागपुर।

संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर// मंत्री प्रह्लाद पटेल के भिखारी वाले बयान को लेकर सोहागपुर कांग्रेस ने शुक्रवार को एस,डी,ओ,पी कार्यालय के सामने कांग्रेसीयो ने जमकर मुर्दाबाद नारे लगेते हुऐ मंत्री का पुतला फूंका, शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी ने बताया कि मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जनता को भिखारी कहकर संबोधित किया है, यह उनका घमंड है, अहंकार है।सत्ता के लालच में वह इतने घमंडी हो गए कि जनता को भी भिखारी कहे कर जनता का अपमान किया है, बड़े शर्म की बात है कि वह अपने बयान पर अड़े हुए हैं।

*माफी नहीं मांगने तक विरोध रहेगा जारी*

समस्त कांग्रेसियों ने कहा कि मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर उनके बयान को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं, तब तक विरोध जारी रहेगा। यह उनका अहंकार दर्शाता है कि वह किस तरह से बयान दे रहे हैं और जनता को भिखारी कह रहे हैं। पुलिस ने जलते हुए पुतले पर पानी डाल बुझाने का किया प्रयास।

पुतला जलाने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी, जलज शर्मा, पूर्व यूवा जि.अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, पार्षद जमील खान, पार्षद धर्मदास वेलवनसी, पार्षद मोहन कहार, पूर्व पार्षद अजीज खान, आकाश चौरसिया, सेवादल न.अध्यक्ष इरफान खान, गणेश अहिरवार, शाहिद खान, अर्पित तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!