सोहागपुर संवाददाता:- शेख आरिफ
सोहागपुर। फरियादी सदाशिव पिता छोटेलाल ठाकुर निवासी बढ़ैया खेड़ी ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने बेटे राजीव और रामजी के साथ भांजे के खेत ग्राम भट्टी में धान काटने गए थे। उसी समय ग्राम भट्टी के नंदू उर्फ चंद्र मोहन, राहुल पुर्विया शुभम पुर्विया ने अपने अन्य साथियों के साथ आकर जान से मारने की नीयत से राड और लठों से मेरे और मेरे लड़के राम जी और राजीव के साथ मारपीट कर तथा मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में अपराध क्रमांक 691/ 24 धारा 109, 296, 115 /2/, 324/4/, 3/5/ बीएनएस का पंजीकृत कर विवेचना में लिया । पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए 28 नवंबर 2024 को आरोपी नंदू उर्फ चंद्रमोहन पिता मंगल सिंह पुर्विया 30 वर्ष ,शुभम पिता भूरा उर्फ अर्जुन सिंह पुर्विया उम्र 23 साल एवं आरोपी राहुल पिता विशाल सिंह पुर्विया उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया था ।
इस घटना का मुख्य आरोपी विशाल उर्फ चुन्नी पुर्विया घटना दिनांक से ही फरार था आरोपी के काफी समय से कुंभ मेले में होने की सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी की प्रयास लगातार किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम भट्टी में आरोपी के निर्माणाधीन मकान में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया । जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर उपनिरीक्षक मेघा उदेनिया कांस्टेबल दीपक बौरासी रोहित गौड़ अंकुश कौरव की रही।