नर्मदापुरम//आज गुरुवार को जिला नर्मदापुरम में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकि लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राजकुमार नेमा जिला अभियोजन अधिकारी, डॉ सुनीता नागेश डीएचओ, डॉ ममता पाठक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ शिवेंद्र चंदेल मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में पीसी पीएनडीटी एक्ट पर चर्चा की गई और निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में समिति ने डॉ चंद्रसेन दायमा द्वारा प्रस्तुत नवीन आवेदन पर चर्चा कर पंजीयन जारी करने की अनुशंसा की गई, साथ ही रेंट एग्रीमेट लेने का निर्देश दिये। समिति ने सभी पंजीकृत नर्सिग होमों के पंजीयन की लाइन लिस्टिंग तैयार करने का निर्देश दिेये तथा सभी सोनोग्राफी सेंटरों का समय-समय पर निरीक्षण करने और निराकरण करने का निर्देश दिये।