कलेक्टर: किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए

नर्मदापुरम//गोदाम का सत्यापन आगामी एक सप्ताह में सुनिश्चित करे जिला उपार्जन समितिजिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न आगामी रबी विपणन वर्ष के लिए जिले में गेहूं एवं चने के उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी उपार्जन कार्यों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह के भीतर सभी गोदामों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए समस्त अनुविभागों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के साथ टीमें गठित कर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराई जाए।कलेक्टर सुश्री मीना ने उपखंड स्तरीय समिति, समिति प्रबंधकों एवं सर्वेर्स का प्रशिक्षण शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपार्जन में शामिल एजेंसियों का समयानुसार निर्धारण करने पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी उपार्जन केंद्र पर बारदाने की कमी नहीं होनी चाहिए, तथा पंखा, छन्ना, मॉइश्चर मीटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने बैठने की उचित व्यवस्था, छाया, पेयजल एवं शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि फलों, दलहन और तिलहन फसलों की गिरदावरी कार्यवाही भी शासन के निर्देशानुसार कराई जाए।बैठक के दौरान अप संचालक कृषि जे आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित उपार्जन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!