संवाददाता :- शेख आरिफ।
सोहागपुर//महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव की बारात निकाली गई। बस स्टैंड परिसर से भगवान शिव की पालकी शुरू कर नगर परिक्रमा कराई गई। जिसमें शहर के प्रसिद्ध ढोल नगाडे, डीजे शामिल रहे।

भगवान शिव की बारात का शहर के अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। वही देर शाम प्राचीन शिव पार्वती मंदिर परिसर में मां पार्वती व भोलनाथ का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भगवान शिव की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। भगवान शिव और मां पार्वती की झांकी देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान जमकर गुलाल उडाया गया।

शिव बारात बस स्टैंड परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार रोड, पेट्रोल पंप को होते हुए मंदिर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान शिव बारात का अनेकों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।