सोहागपुर। संवाददाता:-शेख आरिफ।
सोहागपुर//मंगलवार को एसडीएम असवन राम चिरामन की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । आज जनसुनवाई में कुल 6 आवेदन आए।इन आवेदकों की उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने को कहा गया।एक आवेदन शिवानी बाथरे शास्त्री वार्ड द्वारा शासकीय नजूल भूमि सर्वे नं 55.74 में स्थाई पट्टा प्रदान करने हेतु दिया पति की मृत्यु हो गई है और उनके पास स्वयं का कोई घर नहीं है और ना ही कोई प्लांट है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करतीं हैं।

एक आवेदन हरिहर सिंह वल्द शालकराम ग्राम किशनपुर के द्वारा आवेदन दिया गया कि जिसमें कहा कि मेरे खेत के नक्शे में पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा फैरवदर की गई।जिस कारण अब मेरे पड़ोसी मुझे अब खेती नहीं करने दे रहे हूं। मेरे खेत के नक्शे कम्प्यूटर नक्शे के अनुसार चालू नक्शे में पुनः मेड बनाई जाए। वही एक आवेदन भगवत सिंह वल्द छोटे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ढिकवाडा द्वारा दिया गया जिसमें कहा कि आवेदक के निवास पर आने-जाने वाले सीमेंट रोड को पानी से भरकर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है और क्षतिग्रस्त सीमेंट रोड से पानी निकासी हेतु पाइप डालने से मना किया जाता है जिसमें उन्होंने निवेदन किया कि उनके निवास पर आने-जाने वाले रोड को सही करवाने तथा रोड पर पानी निकासी हेतु पाइप लाइन डलवाने का निवेदन किया है।
सियाराम रघुवंशी ने आवेदन देकर निवेदन किया कि उसे एस बी आई बैंक सोहागपुर के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है उन्हें केसीसी बनवाने हेतु आवेदन दिया था बैंक कर्मचारियों द्वारा केसीसी बनवाने में दिए गए दस्तावेजों को को गुमा दिया गया ।
मुलायम बी पति मोहम्मद खां ग्राम कोहानी द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि मैं उस मकान में 50-60 वर्षों से रह रही है। एवं उनके पास स्वयं का कोई घर एवं जमीन नहीं है। मेरे देवर जो भोपाल में निवास करते हैं उन्हें उनके मकान के पट्टा देवर के नाम कर दिया गया है। मैं ग्राम कोहनी की निवासी हूं पट्टे से मेरे देवर का नाम हटाकर मेरा मुलायम बी पति मोहम्मद खां के नाम किया जाए।