संवाददाता:- शेख आरिफ।
नर्मदापुरम- NH 69 पर पवारखेड़ा नवोदय विद्यालय के पास हुआ सड़क हादसा।

एक तेज रफ्तार कार डंफर में पीछे से घुसी कार में सवार चार युवको मे से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । एक की हालत गंभीर, घायल का नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में इलाज जारी।

कार क्रमांक एम.पी.13 जेड.जे 7399 कार सवार इटारसी से नर्मदापुरम साईं कृष्णा रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे चारों युवक, उसी दौरान हुआ हादसा।हादसे में सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर मौत हो गई। वहीं संस्कार अंदानी घायल हैं,जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी। देर रात की घटना।
