सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार दो दिनों से लावारिस श्वानो का डेरा जमा हुआ है, रोज रात होते ही लावारिस श्वान अस्पताल में बेड पर आराम करते हैं या फिर अस्पताल में यहां से वहां घूमते हैं, आमतौर पर अस्पताल में मरीज और डॉक्टरो को ही देखे जाते हैं, लेकिन रात होते ही सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वानो बैठा एवं घूमता हुआ देखा जा सकता है।

जो की नागरिकों में चर्चा का विषय रहा उसकी फोटो/विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है, लोग फोटो/विडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। बसंत ऋतु के बाद से ही मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति बन रही है ऐसे में सर्दी जुकाम,बुखार एवं इमरजेंसी में आने वाले मरीज प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं साथ अस्पताल के अंदर ही जच्चा बच्चा वार्ड है जिसमें जन्म के बाद नवजात शिशु रहते हैं।

अवश्य ही लावारिस श्वान किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वही एक लावारिस स्वान का एक बेड पर इस तरह का बैठना और अन्य श्वानो का अस्पताल के अंदर घूमना निश्चित ही स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है हालांकि स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टरो के साथ-साथ अन्य स्टाफ एवं चौकीदार भी मौजूद रहता है।
लेकिन किसी ने भी उस स्वान को वहां से नहीं उठाया। काफी समय तक आराम करने के बाद स्वयं ही श्वान का स्वास्थ्य केंद्र से चला गया। विडियो भी उपलब्ध है।