संवाददाता:–शेख आरिफ सोहागपुर।
सोहागपुर//विगत कई वर्षों से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण था मुख्य मार्ग के साथ-साथ अतिक्रमण अमले ने किलापुरा वार्ड मे रखे छोटे दुकानदारो को हटाने की कार्यवाही की एवं कमनिया गेट, पटवा लाइन, गांधी मंच आदि जगाहो के आस-पास से आज शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने पक्षपात पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने के का आरोप लगया, कहा प्रशासन हमेशा से ही गरिबो का हि अतिक्रमण हटती है, आमिरो का और भाजपा जनप्रतिनिधियो से जुड़े लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा पाते, प्रशासन द्वारा छोटे दुकानदारों को जगह चिन्हित कर जगह देनी चाहिए।

अतिक्रमण की इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों द्वारा स्थिति पर पूरी नजर रखी गई, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इस कार्यवाही से मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और दुर्घटनाओं के प्रकरणों में भी कमी आएगी, एवं नगर स्वच्छ दिखेगा।

कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा तहसीलदार राकेश खजूरिया,आर. आई फात्ये मानकर एवं पुलिस विभाग के एस आई सिपाहीयो के साथ-साथ नगर पालिका का अतिक्रमण अमला शामिल रहा।