संवाददाता:-के. पी. सायलवार।
सोहागपुर//ग्रा.पंचा.रानी पिपरिया स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस 2025 समारोह संपन्न हुआ प्रातः काल विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के साथ पूरे गांव में पंक्तिबद्ध होकर प्रभात फेरी निकाली तत्पश्चात स्कूल में ध्वजारोहण करा।

मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजा आरती महापुरुष की वंदना सस ध्वज वंदना की गई राष्ट्र गीत के सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नन्हे मुन्हें छात्र-छात्राओं ने गीत, भाषण,डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर ग्राम रानी पिपरिया के पंचायत सचिव, सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने सांवैधानिक उद्बोधन से ओतप्रोत उपस्थिति से शाला प्रांगणको सराबोर कर दिया।

आंगनबाड़ी स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिये।इस अवसर पर ग्राम की बिटिया आरती पुर्विया को आर्मी में चयनित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए सम्मानित किया गयाकार्यक्रम का संचालन श्री बालक जी पटैल शिक्षक द्वारा बड़े ही मार्मिक और कुशलतापूर्वक अंदाज में किया अंत में आभार प्रदर्शित कर विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी को प्रसाद वितरण उपरांत विधिवत रूप क्रम का समापन किया गया।