संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर // कृषि उप मंडी के पीछे स्थित ग्राउंड में बाबा क्लब के तत्वाधान में रामगंज औऱ अम्बेडकर वार्ड के बीच फाइनल मैच खेला गया,जिसमे अम्बेडकर वार्ड की टीम के कप्तान अमन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयोजक रवि डे ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास 72 और आयुष के 39 रन की मदद से रन 6 विकेट पर 164 रन बनाए। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में यह फाइनल मुकाबला खेला गया।165 रन का पीछा करने उतरी अम्बेडकर वार्ड की टीम के 4 विकेट मात्र 25 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन अम्बेडकर वार्ड के बल्लेबाजों ने मैच को रोमांचित बनाये रखा। आयुष 43 औऱ अश्विनी 41 की 83 रन की पार्टनशिप से शानदार से रामगंज को आखिरी में 12 गेंद में 29 रन चाहिए थे लेकिन अनिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अश्वनी 45 का विकेट लेकर सिर्फ 7 रन देकर इस पार्टनशिप को तोड़ा। अंबेडकर की टीम ने 6 विकेट खोकर रन 155 बनाए, आयुष ने 49 की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जिता नही पाए। रामगंज ने यह कांटे का मुकाबला 9 रन से जीतकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया। पूर्व नपाध्यक्ष संतोष मालवीय, समाजसेवी कृष्णा पालीवाल,कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी ,बबलू पटेल, पार्षद जमील खान, हेमलता मोहन कहार, दीपक साहू, राकेश चौरसिया, भास्कर मांझी, कांग्रेस नेता इरफान खान, नीरज चौधरी , पत्रकार पवन चौहान ,देवेन्द्र कुशवाहा ने विजेता टीम रामगंज को ट्राफी और नगद 21 हजार रुपए की राशि दी गयी। वही उपविजेता टीम अम्बेडकर वार्ड को 10 हजार नगद राशि व ट्राफी दी गयी। मैन ऑफ द मैच विकास लुटारे ,मैन ऑफ द सीरीज आयुष बेस्ट बॉलर अप्पू कहार, बेस्ट बल्लेबाज लक्की कहार, बेस्ट कैच दर्शन , बेस्ट कीपर श्यामल ड़े, बेस्ट अंपायर कौशल कहार, लालू सरकार, देव कोरी, बेस्ट दर्शक मयूर नेवे इस टूर्नामेंट के फाइनल में नवनीत चौधरी, पवन चौहान, अंकित श्रोती, दीपक मंडल एवं प्रदीप नाथ ने दर्शको को आंखों देखा हाल बताया। इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदीप भावसार, अतुल, गौरव कहार, मंगल सिंह रहा।
