अनियंत्रित वाहन पार्किंग वाले स्थानों पर लगाए जा रहे डेलीनेट
अभियान का मुख्य उद्देश्य :- पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिला अंतर्गत मुख्य नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में घटित होने वालें अपराधों पर अुकंश लगाया जा सके।

अनियंत्रित वाहन पार्किंग वाले स्थानों पर लगाए जा रहे डेलीनेटर :- Traffic_Police जिला अंतर्गत नरसिंहपुर गाडरवारा के मुख्य नगरीय क्षेत्र जिन स्थानों पर अनियंत्रित वाहन पार्किंग की जाती है एवं आमजनों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पडता है उन स्थानों पर डेलीनेटर लगाए जा रहे ताकि उक्त स्थानों पर वाहनों, हाथ ठेला लगाने वाले द्वारा व्यवस्थित पार्किंग की जा सके।

भीडभाड वाले क्षेत्रों में बनाए जा रहे पुलिस चैक पोस्ट :- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के मुख्य चौराहे एवं स्थान जिन पर अत्याधिक यातायात रहता है एवं जाम की स्थिति निर्मित होती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर पुलिस चैक पोस्ट लगाए जाकर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।
#Traffic_Management #Road_Safety #Vehicle_Registration #Traffic_Police
Traffic Police
Transportation System