राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु त्रिपुरा टीम पहुंची गाडरवारा
गाडरवारा/ 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु राज्यों की टीमों का आगमन शुरू हो गया हैं। बीते बुधवार की सुबह स्टेशन पर त्रिपुरा की टीम का आगमन हुआ जिसके आगमन पर बीईओ प्रतुल इंदुरख्या बीआरसी संदीप स्थापक, पीटीआई अनुज जैन, विक्रम शर्मा,

मुकेश पटैल,संदीप मेहरा लिपिक अमित पटैल, शिक्षक आरती विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत उपरांत खिलाड़ियों को आवास स्थल तक बस से लाया गया।