मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश ने जताया कड़ा विरोध
नासिक में तथाकथित संत रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा पैगम्बरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुफ्ती-ए-आजम मप्र की अगुवाई में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने जबलपुर एसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज किए जाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुफ्ती-ए-आजम मप्र ने बताया कि तथाकथित संत रामगिरी की आपत्तिजनक टिप्पणी से इस्लाम धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है।

टिप्पणी से सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। संत ने इस्लाम विरोधी आचरण का प्रदर्शन किया है। जिसकी घोर निन्दा करते हैं। इसके लिए रामगिरी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से परहेज करे। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने संत रामगिरी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153क, 295क एवं 505 (2) एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किए जाने की मांग की है ।