मनीष शर्मा ने अपने व्यापक समाजिक कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी प्रतिबद्धता, सामाजिक सहयोग और उत्कृष्ट नेतृत्व के माध्यम से, वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करते हैं।
एकता दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति में कोटा राजस्थान की संगम फाउंडेशन (अकादमी) द्वारा मनीष शर्मा प्रदेश संयोजक नागरिक उपभोक्ता मंच, प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग आप को उनके द्वारा समभाव से सामाजिक कार्यों तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों हेतु “नेशनल यूनिटी अवार्ड” से वर्चुअली कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।मनीष शर्मा विगत 14 वर्षो से समाजिक कार्य तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु सड़क से लेकर न्यायालयों तक आवाज़ बुलंद कर रहे हैं अन्य प्रदेशों में भी शहर का गौरव बढ़ा रहें हैं इस अवसर पर शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई है।