LSG vs RCB: आरसीबी पूरी कोशिश करेगा लखनऊ के खिलाफ टक्कर देने की ink press news

“इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अभी तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना अभियान लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ निर्माण करने की कोशिश में है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक तीन मैचों में दो अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया है। टीम की अगुवाई फाफ डु प्लेसी करेंगे, लेकिन विराट कोहली को छोड़कर कोई भी अन्य खिलाड़ी अब तक उसके लिए उत्तरदायी नहीं निकला है।

आरसीबी को अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए कोहली के अलावा डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, और कैमरन ग्रीन को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ओर से केएल राहुल की फिटनेस पर चिंता है, जिनका उपयोग अभी वे इंपैक्ट सब्स्टिट्यूट के रूप में कर रहे हैं। यह देखना होगा कि लखनऊ राहुल का उपयोग इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही करता है या फिर वह कप्तान, विकेटकीपर, और बल्लेबाज की तीनों भूमिकाओं में वापसी करते हैं।”

यहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम मेंबर के नाम:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

फाफ डु प्लेसी (कप्तान)
ग्लेन मैक्सवेल
विराट कोहली
रजत पाटीदार
अनुज रावत
दिनेश कार्तिक
सुयश प्रभुदेसाई
विल जैक्स
महिपाल लोमरोर
कर्ण शर्मा
मनोज भंडागे
मयंक डागर
विजयकुमार विशक
आकाश दीप
मोहम्मद सिराज
रीस टॉपले
हिमांशु शर्मा
राजन कुमार
कैमरून ग्रीन
अल्ज़री जोसेफ
यश दयाल
टॉम कुरेन
लॉकी फर्ग्यूसन
स्वप्निल सिंह
सौरव चौहान


लखनऊ सुपर जाइंट्स:

केएल राहुल (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक
निकोलस पूरन
आयुष बदोनी
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुडा
देवदत्त पडिक्कल
रवि बिश्नोई
नवीन-उल-हक
क्रुणाल पंड्या
युद्धवीर सिंह
प्रेरक मांकड़
यश ठाकुर
अमित मिश्रा
शमर जोसेफ
मयंक यादव
मोहसिन खान
के. गौतम
शिवम मावी
अर्शिन कुलकर्णी
एम. सिद्धार्थ
एश्टन टर्नर
मैट हेनरी
मोहम्मद अरशद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!