सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
नगर परिषद ने दी दुकानदारो एवं खाघ समाग्री बेचने बालों को हिदायत।


सोहागपुर// नगर परिषद सोहागपुर में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सफाई कर्मचारियों ने पूर्व में भी एक मुख्य तीन मांगों के ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम अनिल कुमार जैन के समक्ष रखी थी। समय पर वेतन ना होने और मांगे पूरी ना होने के कारण सफाईकर्मी हड़ताल पर चल रहे हैं जिसके चलते नगर में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। आज नगर परिषद ने जेसीबी मशीन की और टेकर की मदद से नगर में कचरा उठाया परंतु मुख्य बाजार और वार्डो की संकरी गलियों से कचरा नहीं उठ पा रहा है। जिसके चलते व्यापारियों और आम नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर परिषद ने दी दुकानदारो, खाघ समाग्री बेचने बालों को हिदायत।

पर्यवेक्षक संजू परसाई में बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को प्रतिदिन निकलने वाले दुकान के कचरे को डस्टबिन में सुरक्षित रखने व निकाय की गाड़ी में ही कचरा डालें ने की हिदायत दी एवं खाद्य सामग्री बेचने बाले चाट, फूलकी, आदि का ढेला लगाने बालों को सख्त हिदायत दी के खुले में कचरा ना डालें कचरे को डस्टबिन में रखें और निकाय की गाड़ी में ही कचरे को डालें कोई भी गंदगी या नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो नगर परिषद द्वारा उस पर 1000 का जुर्माना किया जायेगा।
