सोहागपुर रिपोर्टर – शेख आरिफ।
पिछले दो माह से सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन।
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पूरे नगर में जगह-जगह कचरा का लगा अंबर।
सोहागपुर// नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों ने 2 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण सामूहिक हड़ताल की। इससे नगर में गंदगी फैल गई और जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए। सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के प्रांगण में इकट्ठे होकर शांतिपूर्ण हड़ताल की।
सफाई कर्मियों द्वारा पूर्व में भी वेतन ना मिलने और वेतन वृद्धि ना होने के चलते तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े सोहागपुर को आवेदन दिया था । आवेदन देने बाद भी सफाईकर्मीयो का 2 महा का वेतन उनके खातों में नहीं आया है । जिसके चलते सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठे हैं।

तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े है अस्थाई तौर पर सीएमओ।

नगर पंचायत में पिछले 1 वर्ष में कोई स्थाई सीएमओ नहीं होने के कारण यह परेशानियां आ रही हैं। तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े को अस्थाई तौर पर सीएमओ का पद दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि अभी एक महा का वेतन डाला गया है जल्द ही पूरा वेतन कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा।
अब देखना यह है कि नगर पंचायत कर्मियों का भुगतान कब तक होता है और नगर में गंदगी का अंबार कब तक लगा रहेगा। नगर में गंदगी फैलने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारीयों को समय पर वेतन ना मिलने से जीवन-यापन में हो रही परेशानी।
दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्वयं झाड़ू लगाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। नगर पंचायत कर्मचारियों ने स्थाई सीएमओ की मांग की है। उनका कहना है कि स्थाई सीएमओ के न होने से भुगतान में देरी हो रही है और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई कर्मचारियों ने ले रखा है लोन समय पर वेतन न मिलने के कारण लोन की किस्त चुकाने में असमर्थ है जिससे समय पर लोन की किस्त जमा नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोन की किस्त पर लेट फीस (पेनल्टी) लग रही है। वही जीवन यापन करने में भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।
