सोहागपुर: नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान।

“नशे की आदत छोड़, खुद को नया जीवन दे” : भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज

जो मनुष्य अपने मन को बस में रखता है वही सच्चा साधक होता है:- एसडीएम अनिल कुमार जैन

सोहागपुर// थाना सोहागपुर पुलिस के नेतृत्व में मुख्य बाजार स्थित एसडीओपी कार्यालय पर चलाए गया नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में सोशल मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस स्टाफ व स्थानीय नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

एएसआई गणेश राय ने बताया की “सोहागपुर थाना के तत्वाधान में “Say No To Drugs नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान” का आयोजन किया गया इस अभियान के तहत सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किए और नशे से दूर रहने की शपथ ली।

थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि यह एक अभियान नहीं है समाज और पुलिस की साझा सहभागिता का सशक्त प्रयास है सामुदायिक पुलिसिंग का मूल मंत्र संवाद सहयोग, सुरक्षा और नशे के विरुद्ध सामाजिक जागरूकता इसी सहभागिता का सजीव उदाहरण है ।

एसडीएम अनिल कुमार जैन ने कहा कि नशा ना केवल शरीर को बल्कि आत्मा और भावना को भी विषाक्त कर देता है, यह मनुष्य की विचार प्रक्रिया को दूषित करता है रिश्तो को तोड़ता है और आत्मबल छीन लेता है, जो मनुष्य अपने मन को बस में रखता है वही सच्चा साधक होता है नशे से दूरी है यही तो आपका पुलिस का प्रयास है।

इस विशेष अभियान में सोहागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज, (विजय छाबड़िया नन्नू भैया) प्रशासनिक अधिकारी एसडीम अनिल कुमार जैन, एसडीओपी संजय चौहान, थाना प्रभारी ऊषा मरावी, एस.आई मेघा उनेदिया, एएसआई गणेश राय वा पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रीय नागरिकों और विवेकानंद ऐकेडमी के स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।सोहागपुर पुलिस द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और सभी ने हस्ताक्षर कर यह संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इससे मुक्त रखने में योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!