विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत गौरी शाह बादशाह के दरबार में उर्स का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

तपती गर्मी में बागड़ा तवा पहुंचे हजारों श्रद्धालु, धूमधाम से मना गोरी शाह बादशाह का उर्स।

शेख आरिफ सोहागपुर।

सोहागपुर// नर्मदापुरम जिले की माखन नगर तहसील में स्थित सूफी संत हजरत गौरी शाह बादशाह रहमतुल्लाअलेह का उर्स प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 19 मार्च 2025 दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश सहित भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बागड़ा तवा पहुंचकर उर्स में हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि बागड़ा तवा स्थित दरगाह पर प्रतिवर्ष हजारों का जन सैलाब उमड़ता है। इस दरगाह का वर्णन होशंगाबाद के गैजेट नोटिफिकेशन में भी दिया गया है चारों तरफ से प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस दरगाह पर सर्वधर्म के लोग अपनी मन्नतें मुरादे, मांगने आते हैं, दरगाह से जुड़े गोलू हारने ने बताया कि उन्होंने जब से होश संभाला है तब से अभी तक इस दरगाह से जुड़े हुए हैं,

और बाबा हजरत गोरी शाह बादशाह के आशीर्वाद से बिगड़े कामों को बनते देखा है,यह एक सिद्ध स्थल है जहां,हिंदू,मुस्लिम,सिख, इसाई,सभी धर्म सभी जाति और सभी वर्ग के लोग अपनी आस्था रखते हैं।

दरगाह के अध्यक्ष इमाम शाह शिकोही मदारी ने बताया कि हज़रत गोरी शाह बादशाह रहमतुल्लाअलैह की दरगाह सही मायने में वसुधैवकुटुंबकम की बातों को साकार करते हुए,आपसी भाईचारे का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस वर्ष भी दरगाह पर तकरीबन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने उर्स के मौक़े पर दरगाह पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया,

कई समाजसेवी लोगों द्वारा एवं जिनकी मानता मुरादे पूरी हुई उन्होंने और उर्स में आए मेहमानों के लिए लंगर (भंडारे) का इंतजाम किया। उर्स कमेटी द्वारा भी लोगों के लिये विशेष इंतजाम किए गए। लोकल प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा । उर्स कमेटी ने प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!