गाडरवारा/ इस्लाम धर्म के अनुसार वह बहुत खुदनसीब होता है जिसे सरकार मोहम्मद मुस्तफ़ा रसूले पाक के रोजे की जियारत नसीब होती है। नगर के प्रतिष्ठित मुन्नू स्टूडियो परिवार के शेख शब्बीर व उनकी पत्नि महमूदा खान रमजान के महीने में मक्का मदीना 1 महीने की उमराह हज यात्रा पर गये हुये थे
सोमवार की रात्रि में अपने गृह नगर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर सभी वर्ग के लोगो ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। सामाजिक बंधुओ ने पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाकर उमराह हज यात्रा की मुबारक बाद देकर नारे लगाते हुए जुलूस के साथ खुशनुमा अंदाज में उन्हें उनके निवास तक लाया गया।
उमराह यात्रा कर लौटे शेख शब्बीर व उनकी बेगम ने बताया कि मक्का मदीना में वतन की खुशहाली तरक्की एकता भाईचारे के लिए दुआए मांगी गई। जगह जगह स्वागत का सिलसिला जारी रहा
।