बॉसखापा हाईस्कूल पहुच मार्ग खस्ताहाल।

करोड़ों की लागत से बना स्कूल , लेकिन स्कूल तक पहुचने के लिये नही बन पाई सड़क ।

सैकड़ा भर छात्र भी दर्ज नही है स्कूल में ।

सोहागपुर// यहां ब्लाक के ग्राम बॉसखापा में शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल भवन बनाया है लेकिन स्कूल तक पहुचने के लिये पक्की सड़क नही होने से हालात खराब है। गर्मी के दिनों में सड़क की हालत खराब है , सड़क उबड़ खाबड़ होने के साथ साथ कीचड़ युक्त है ऐसे स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल तक कैसे पहुचते होंगे जिम्मेदारों को विचार करना चाहिए। बता दे की सोहागपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बॉसखापा में शिक्षा विभाग द्वारा एक करोड़ से ऊपर की राशि से भवन बनवाया है लेकिन भवन भी खस्ताहाल हो रहा है वही स्कूल तक पहुचने के लिए सुगम मार्ग नही है , रेलवे फाटक के बाजू से एक कच्चा रस्ता है जहां से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्कूल है, सड़क उबड़ खाबड़ और खस्ताहाल है जहां से न तो दोपहिया वाहन निकल सकता है और न ही पैदल स्कूल तक पहुचा जा सकता है।

स्कूल स्टाफ द्वारा पिछले 5 सालों से लगातार विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने गुहार लगाई गई, मौका निरीक्षण भी किया गया लेकिन स्कूल में पड़ने वाले बच्चों की सुध नही ली गई। बताया जाता है कि सड़क छोटी है जिसके चलते पीडब्ल्यूडी को सौपी नही जा सकती , प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से उक्त सड़क का निर्माण किया जा सकता है लेकिन इसके कोई प्रयास जनप्रतिनिधियों द्वारा नही किये गए। ऐसे में बरसात के दिनों में हालत बद से बदतर हो जाते है। गांव सहित आसपास के बच्चे स्कूल होते हुए भी अन्य प्रायवेट स्कूल में एडमिशन लेते है , करोड़ो की लागत से भवन की उपयोगिता साबित नही हो रही है। स्टाफ द्वारा छात्रहित में सड़क निर्माण को लेकर कई बार पत्र व्यवहार किया लेकिन हालात जस का तस है। उधर जनपद पंचायत अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने चर्चा में बताया कि बॉसखापा स्कूल पहुच मार्ग के निर्माण को लेकर शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मांग की गई है। जिस पर जल्दी ही संज्ञान लिया जाएगा।

इनका कहना है।

शाला प्रबंधन द्वारा कई बार सड़क निर्माण को लेकर पत्र व्यवहार किया है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण के सम्बंध में कोई कार्यवाई नही हुई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है छात्रहित में स्कूल पहुच मार्ग बनवाने की कृपा करें। यशवंत सिंह रघुवंशी प्रभारी प्रचार्य हाई स्कूल बॉसखापा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!