सिवनी मालवा मे विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर आमसभा को करेंगे संबोधित । शहर से निकलने वाली तिरंगा यात्रा में होंगे सम्मिलित।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 22 मई को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सिवनी मालवा तहसील में आयोजित आमसभा के माध्यम से जनहितैषी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
उक्त कार्यक्रम सिवनी मालवा स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनज़र सोमवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सिवनी मालवा पहुंचकर सभा स्थल एवं अन्य संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा में आयोजित बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित की जाएं।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर में व्यापक स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने नगर में सुलभ एवं सुचारु ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने समुचित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखे जाने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिए।
बैठक के दौरान सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री टी प्रतीक राव, अनुवभिागीय अधिकारी श्रीमती सरोज परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।