इंदौर// होली के दिन इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रंग खेलने को लेकर हुए विवाद ने पुलिस और वकीलों के बीच टकराव का रूप ले लिया। इस मामले में थाना प्रभारी के साथ कथित मारपीट और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिशों से नाराज इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी व्हाट्सएप डीपी काली कर ली।
क्या है पूरा मामला?
घटना के अनुसार, गुलाल फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति और वकील के बीच झड़प हुई, जिसमें मामला थाने तक पहुंचा। इसी दौरान पुलिस और वकीलों के बीच भी तनातनी हो गई। वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।पुलिस बल में आक्रोश पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना प्रभारी के साथ अभद्रता और मारपीट हुई, लेकिन वकीलों की गिरफ्तारी न होने से उनमें नाराजगी बढ़ गई है। इसी विरोध को दर्शाने के लिए थाना प्रभारियों ने अपनी डीपी ब्लैक कर ली।
प्रशासन की प्रति क्रिया।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और तनाव को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, वकीलों की गिरफ्तारी को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे पुलिस बल में असंतोष है, तनाव बना हुआ।
आगे क्या? इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ते टकराव से माहौल गर्म हो गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाता है और इस विवाद का समाधान कैसे निकलता है।