कतिया समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी मुख्य अतिथि के रूप में हुये सामिल।

पिपरिया// जिला कतिया समाज संगठन नर्मदापुरम द्वारा स्थानीय पुरोहित गार्डन पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, समाज के गौरव और पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुरदास नागवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ, जिला अध्यक्ष प्रदीप आम्रवंशी की अध्यक्षता में एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष संध्या सिंगारे के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

30 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

इस सम्मान समारोह में जिला नर्मदापुरम के कतिया समाज के करीब 30 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित कर न केवल माता- पिता, परिवार विद्यालय का अपितु पूरे समाज को भी गौरवान्वित किया ‌कार्यक्रम में स्थानीय उपसमिति पिपरिया सहित नर्मदा पुरम जिला कतिया समाज संगठन की बनखेड़ी, पचमढ़ी, सोहागपुर, महेंद्र वाड़ी, इटारसी, होशंगाबाद और केसला, सुकतवा सहित 7 उपसमितियों के संगठन पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सर्टिफिकेट प्रदान किये।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को फूलमाला पहनाकर और शील्ड, सर्टिफिकेट प्रदान कर संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें आगे बढ़ने समाज के विभिन्न अनुभवी विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन देते हुए संस्कारवान चरित्र वान बनने हेतु अपने-अपने ज्ञान से अभिसिंचित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पिपरिया संगठन सचिव अमित जावरे ने किया और आभार गोपाल कृष्ण सूर्यवंशी द्वारा माना गया। कार्यक्रम में सभी सजातीय बंधुओं द्वारा भोजन प्रसादी उपरांत विधिवत् समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!