जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति का गठन अभिनव पालीवाल बने अध्यक्ष ऋषभ गढ़वाल बने सचिव।

सोहागपुर// मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेशव्यापी नवांकुर सखी योजना का शुभारंभ हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया गया। इसी क्रम में सुहागपुर नगर में आज दिनांक 24 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाली गीतों के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू (MSW) के विद्यार्थियों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। साथ ही परिषद द्वारा चयनित मैटर —सचिन विश्वकर्मा, निशा चौरसिया, मंजू पवार,नवरंग समिति से संदेश मिश्रा, विशाल गोलानी,गायत्री परिवार से पूर्व शिक्षक शिवकुमार पटेलकी विशेष उपस्थिति रही।विकासखंड समन्वयक किशोर बड़ोले ने नवांकुर सखी योजना में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए योजना के उद्देश्यों को साझा किया।
महिलाओं को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में लगभग 80 महिलाओं की उपस्थिति रही, जिन्हें आंवला, अशोक, चीकू, आम, जामुन के पौधे और बीज वितरित किए गए।जन अभियान परिषद के परामर्शदाताओं ने महिलाओं को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की और जागरूक किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सुहागपुर मित्र संघ समिति एवं नवांकुर सखी नगर विकास समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।समिति अध्यक्ष श्री अभिनय पालीवाल एवं सचिव श्री ऋषभ गढ़वाल ने जानकारी दी कि यह पाँच दिवसीय हरियाली यात्रा विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान यह रहे उपस्थित।
इस दौरान रवि शंकर ऊईक नीरज यादव कमल किरार शुभम सनकर संदेश मिश्रा हरिदास अहिरवार शिवानी मेहरा सहित एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित रहे जिनकी भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया।
