संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।
सोहागपुर// प्रधानमंत्री शक्ति निर्माण योजना के तहत रसोईयो का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जनपद शिक्षा. केंद्र सोहागपुर की ओर से शासकीय कन्या उच्चतर मा. वि. सोहागपुर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोईयों क़ो प्रशिक्षण दिया गया एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
इसमें जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर एवं जन शिक्षा केंद्र एस.जे ऐल के 135 रसोईयों ने सहभागिता की बी.आर.सी. राकेश रघुवंशी एवं प्रशिक्षणकर्ता बी.ए.सी. मैथली शरण पटेल, एवं सी.ए.सी. राजेश कुमार दीक्षित द्वारा सभी रसोईयों क़ो प्रशिक्षण दिया ।

जिसमे गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाना, रसोई घर की साफ सफाई, लेखा-जोखा संधारित करना एवं रसोईयों के कर्तव्य पर विस्तृत चर्चा की खाद्य विभाग द्वारा के.बाय.सी एवं सोसाइटी के विषय में जानकारी दी साथ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त उपस्थित रसोईयाओ का स्वास्थ परीक्षण किया l इस दौरान सी.ए.सी जितेंद्र बैरागी, अशोक गज्जाम, मुकेश नागवंशी, नन्द किशोर खरे एवं लखन लाल अहिरवार उपस्थित रहे ।
