सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर// पुलिस ने एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। दलसिंह पिता कोमल सिंह अहिरवार ने रिपोर्ट सोहागपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बड़ा लड़का मनोज उम्र 30 वर्ष निवासी अपने ग्रह ग्राम सेकाखेड़ी से दिनांक 18.7.25 को शाम करीबन 5:00 बजे अपनी लड़की का जन्मदिन होने के कारण केक लेने के लिए शोभापुर आया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा पिता की सूचना पर सोहागपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है जल्द ही मनोज का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लड़के का हुलिया हाईट 5 फिट 5 इंच चेहरा गौल, गहरा बदमी, पहचान दाहिना हाथ मुड़ा हुआ है. सफेद चिटके वाली शर्ट, काले रंग का जींस पहने है ।
गुमशुदा की सूचना मिलने पर सोहागपुर थाना नं.7581619471 या परिजनों के मों0 9131983446 पर सूचना देवें।
