सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर// ग्राम चीचली के 30 वर्षीय युवक यशवंत यादव पिता विष्णु प्रसाद यादव का शव कल शाम 5 बजे ग्राम चीचली की नहर में मिला। सोहागपुर के ग्राम चीचली में एक युवक का शव नहर में मिला। परिजनों ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था और नशे में नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

*मृत्यु के कारण:*- एस.आई मुकेश सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि युवक नशे में नहर में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई, मृतक युवक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की शव का पोस्टमार्टम कराया कर शव परिजनों को सौंपा गया और विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

*डॉक्टर की राय: शासकीय अस्पताल सोहागपुर के डॉक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टि पानी में डूबने से मौत होना लग रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
