सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
एसडीएम अनिल कुमार जैन और सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा ने मंडी प्रांगण का किया संयुक्त निरीक्षण।

सोहागपुर// कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिल कुमार जैन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी प्रशासन के साथ चर्चा की और निराश्रित गौवंश हेतु अस्थाई गौशाला बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं के लिए चारा, भूसा और पानी की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम अनिल कुमार जैन ने बताया की गौशाला बनाने का उद्देश्य निराश्रित गौवंश के लिए आश्रय और देखभाल प्रदान करना है, गौवंश की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना और समाज में गौवंश के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना है। मंडी प्रशासन गौशाला के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करेगा। अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौशाला के निर्माण और व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
