सोहागपुर में जल्द लगेगा रोजगार मेला।
सोहागपुर।संवाददाता: शेख आरिफ।मोबाईल:-8839614301
सोहागपुर// नगर में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार दिलाने हेतू क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह जी के प्रयासों से जल्दी सोहागपुर के मंगल भवन में वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी के द्वारा सोहागपुर विधानसभा के युवा साथियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के युवक/युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा युवक/युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों जैसे अप्रेंटिस,अप्रेंटिस ग्रेड1,अप्रेंटिस ग्रेड2, ऑपरेटर, फिटर, पर नियुक्त किया जाएगा। रोजगार मेले में रोजगार पाने हेतु युवक/युवतियों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम कक्षा 5 वी उत्तीर्ण एवं अधिकतम 12वीं उत्तीर्ण हो, हिन्दी पढ़ना लिखना जानता हो, अपने कद की ऊंचाई कम से कम 5 फीट वजन 38 से 65 किलो के बीच हो, उम्र 18 वर्ष से कम ना हो।

आवश्यक दस्तावेज:-
आवश्यक दस्तावेज साथ जो साथ लाना है पासपोर्ट फोटो 10, अंकसूची, पैन कार्ड, आधार कार्ड (ओरिजिनल जिसमें जन्मतिथि लिखी हो), माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, ।